उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

जुआरीयों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस की कार्रवाई, चौक बाजार के युवकों सहित चार गिरफ्तार!

सार्वजनिक स्थान पर चल रहा था कमाई का काला खेल, ज्वालापुर पुलिस ने किया फेल...

हरिद्वार। सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को ज्वालापुर पुलिस गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक ताश की गड्डी और 96500 रूपए बरामद किए है। पुलिस ने चारो को कोर्ट में पेश किया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस अवैध कार्यों मे जुटे व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई क़र रही है।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत रेल चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक कैदार सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर चार व्यक्तियों को जुआ खेलते लालपुल के पास नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि साहिल अरोरा पुत्र जुगल किशोर निवासी निर्मला सराय रोड रेलवे स्टेशन के सामने कोतवाली नगर हरिद्वार, देवेंद्र चौहान पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी हकीकत नगर पंजाबी बाग सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अंशुल पुत्र सतीश व भास्कर पुत्र उमाशंकर निवासी चौक बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक ताश की गड्डी व 96500 रूपए बरामद हुए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!