उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
शिवालिक नगर वार्ड नंबर तीन से निर्दलीय प्रत्याशी जीते, भाजपा मेयर प्रत्याशी 3200 वोट से आगे!
यह रहा नौ वार्डों का रिजल्ट, दूसरे राऊंड की गिनती जारी...

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र के नौ वार्डों की गिनती पूर्ण हो चुकी है। दूसरे राऊंड की गिनती जारी है। हरिद्वार से भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल 3200 वोट से आगे है।
वार्ड नंबर एक से भाजपा के आकाश भाटी
वार्ड नंबर दो से भाजपा की सुनीता
वार्ड नंबर तीन से भाजपा के सूर्यकान्त
वार्ड नंबर चार से कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ
वार्ड नंबर पांच से भाजपा के अनिल वशिष्ठ
वार्ड नंबर छह से भाजपा के सुमित चौधरी
वार्ड नंबर सात से भाजपा की श्रुति खेवरिया
वार्ड नंबर आठ से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता
वार्ड नंबर नौ से कांग्रेस के सोहित सेठी।
इसी के साथ शिवालिक नगर पालिका से वार्ड नंबर दो से भाजपा के पंकज चौहान, वार्ड नंबर तीन से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन शर्मा जीते है।