उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

सिडकुल थाने के नए भवन का शुभारम्भ, एसओ मनोहर भंडारी के प्रस्ताव पर लगी मुहर

वर्तमान भवन मे स्थापित होगी एक नई चौकी, यहां बनेगा नए थाने का भवन...

हरिद्वार। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद सिडकुल थाना जल्द नए स्थान पर सिफ्ट होने जा रहा है। थाने के भवन के लिए जमीन चिन्हित कर कवायद भी तेज़ हो गई है। वही, वर्तमान थाने के भवन मे नई चौकी को स्थापित किया जाएगा। चर्चा के अनुसार सिफ्टिंग के बाद थाने के पुराने भवन मे रावली मेहदूद चौकी की स्थापना भी की जा सकती है।

थाना सिडकुल (फ़ाइल फोटो)

जानकारी के अनुसार सिडकुल रानीपुर थाने की चौकी हुआ करती थी। रानीपुर कोतवाली बनने के बाद मे सिडकुल को भी थाने के रूप मे तब्दील किया गया था। जिसके बाद तकरीबन एक दशक से सिडकुल थाने को चौकी के भवन मे ही चलाया जा रहा था। थाने के मुताबिक यह जगह कम थी। साथ ही यहां तैनात पुलिस कर्मियों के सामने भी काफ़ी परेशानिया आती थी। जिसको दूर करने के लिए थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने उच्चअधिकारियो को थाने के नए भवन का प्रस्ताव भेजा था। वही, अब इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। जिसके बाद से थाने की सिफ्टिंग के लिए नए भवन की जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। नया थाना रोशनाबाद मे आईएमसी चौक के पास शिफ्ट होगा। नया थाना बनने के बाद थाने मे तैनात पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!