दहेज के लिए ससुराल वालो ने किया उत्पीड़न, पति ने व्हाट्सप्प पर दिया तलाक!
सास और देवर ने मारपीट क़र निकाला घर से बाहर, भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...

हरिद्वार। दहेज़ की मांग को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट करने व व्हाट्सप्प पर तीन तलाक देने के मामले मे ज्वालापुर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी काफी समय से पीड़िता को परेशान क़र रहे थे व दहेज़ की मांग के लिए उसको घर से निकाल दिया था। आरोप है कि मोटर साइकल, सोने की चैन व पांच लाख रूपए घर वालो से ना लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के अहबाबनगर निवासी साबिर पुत्र हाशिम ने ज्वालापुर पुलिस को शिकायत क़र बताया की वर्ष 2014 मे उसकी बहन की शादी देवबन्द के मौहल्ला पठानपुरा निवासी शाकिर पुत्र जाबिर के साथ हुई थी। बहन को शादी के सभी सामान के साथ विदा किया गया था। शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के ससुर जाबिर पुत्र रज्जाक, सास बानो, नन्द रूबी, देवर नासिर व पति शाकिर पीड़ित की बहन के साथ मारपीट करने लगे और दहेज़ के रूप मे मोटर साईकल, पांच लाख रूपए व सोने की चैन की डिमांड करते रहे। ज़ब पीड़ित की बहन ने उन्हें मना किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे और डिमांड पुरी न होने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। आरोप है कि आरोपियों ने गर्भावस्था के दौरान पीड़ित की बहन के सारे कपड़े जला क़र उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पति शाकिर ने 24 सितंबर को व्हाट्सअप पर पीड़ित की बहन को तीन तलाक का मैसेज क़र गंदी-गंदी गलियां दी। वही, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि ससुराल पक्ष के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।