उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

अपराध समीक्षा गोष्ठी में आईजी रेंज ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

क्राइम कंट्रोल के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत: नगन्याल

हरिद्वार। आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल ने एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत जनपद के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मेला कंट्रोल भवन में अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान गैंगस्टर एक्ट एवं गुंडा अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म आदि जैसे अपराधों के शत प्रतिशत खुलासा के लिए वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाते हुए मैक्सिमम रिकवरी करते हुए आरोपियों का गिरफतार किया किया जाए। आईजी ने शिकायती प्रार्थनापत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जाहिर किया साथ ही चोरी, नकबजनी के मामलों में रिकवरी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हत्या, लूट, डकैती आदि गंभीर मामलों के शीघ्र खुलासे के संबंध में कड़े दिशा निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों एवं वारंटी, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि हत्या के लंबित प्रकरणों का जल्द खुलासा किया जाए। नगर कोतवाली क्षेत्र में बच्चे की हत्या के मामले की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे की हत्या होना एक गंभीर मामला है। वैज्ञानिक तरीके की सोच रखकर जमीनी स्तर पर देखा जाए कि प्रकरण पेंडिंग क्यों है। वाहन चोरी के मामलों पर कहा कि सभी थाना प्रभारी ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर वाहन चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। रिकवरी और सक्रिय गैंगों के खुलासे पर फोकस करें। चुनाव नजदीक ह।ै इसलिए किसी भी झगड़े को मामूली झगड़ा ना समझा जाए। विवाद या झगड़े के मामलों में 107/116 के तहत कार्यवाही करते हुए जल्दी से जल्दी बाऊन डाउन करा लें। चुनाव नजदीक है न्यायालय से जारी वारंटों को गंभीरता से लेते हुए सभी की नियमानुसार गिरफ्तारी करें। आईजी ने पेशवर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब जरूरी है कि उनकी समय से गिरफ्तारी हो जाए और जिनको जिला बदर किया जाना है। उन्हें नियमानुसार जिला बदर किया जाए। ताकि वे आगामी चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न कर सके। लूट और चोरी के मामलों के खुलासे के साथ-साथ अधिक से अधिक रिकवरी करनी है ऐसे मामलों में कोई अधिकारी लापरवाही ना करें। गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम व ट्रैफिक अजय कुंभार गणपति, आईपीएस जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह, एसपी रूरल स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी सीओ लक्सर मनोज कुमार, सीओ आप्स शांतनु पाराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चैहान, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!