उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: बिना नंबर प्लेट की लग्जरी कार मे चरस तस्करी कर रहे तीन छात्र गिरफ्तार, एक किलो चरस, आईफ़ोन, लैपटॉप भी बरामद

हल्द्वानी से नामी कॉलेज के छात्रों को बेचने के लिए लाई जा रही थी नशे की खेप, एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व मे टीम को मिली सफलता...

हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट की लग्जरी गाड़ी में चरस की तस्करी कर रहे देहरादून व उधमसिंहनगर निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हल्द्वानी से चरस खरीदकर देहरादून के एक नामी कॉलेज मे छात्रों को बेचने के लिए ले जा रहे थे। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व मे मुस्तैद पुलिस टीम द्वारा युवको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद की गई। आरोपियों के कब्जे से तीन एप्पल मोबाइल फ़ोन व लैपटॉप भी बरामद हुए है।

फ़ाइल फोटो।

जानकारी के अनुसार सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए चौकी चंडीघाट पर नाज़िबाबाद की तरफ से हरिद्वार की और आ रही बिना नंबर प्लेट की सफ़ेद आई-20 कार को रोका गया। पुलिस टीम द्वारा ज़ब ज़ब कार की तलाशी ली गई तो कार सवार तीन युवको के कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुई। तीनो तस्कर हल्द्वानी से चरस ला कर देहरादून स्थित ग्राफिक एरा कॉलेज मे स्टूडेंट्स को बेचने के लिए ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवको मे से दो व्यक्ति ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्र है। वही, आरोपी अर्जुन का मर्चेंट नेवी में सिलेक्शन हुआ था। आरोपियों के कब्जे से तीन एप्पल मोबाइल, लैपटॉप व नगदी भी बरामद हुई है।

विज्ञापन

गिरफ्तार आरोपी:-

1. अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी H.N. 02 छोटा भारूवाला देहरादून

2. तरूण बिष्ट पुत्र मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर

3-अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून।

पुलिस टीम:-

1. थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा।

2. चौकी प्रभारी चंडीघाट अशोक रावत।

3- का. तेजेन्द्र सिह।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!