उत्तरकाशीउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीटिहरी गढ़वालदेहरादूनपर्यटनपौड़ी गढ़वालरुद्रप्रयागस्पोर्ट्सहरिद्वार

आई-हीमैक्स -2024: गढ़वाल मे पर्यटन, संस्कृति और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम पूरा करके लौटे बाइकर्स का सेना के अधिकारियों ने किया स्वागत!

14 दिनों में 1800 किमी की चुनौतीपूर्ण दूरी की तय, दुर्घम क्षेत्रों में 17500 फीट की ऊंचाई तक बाइकिंग कर बनाया रिकॉर्ड, 288 मीडियम रेजिमेंट के प्रयासों और पहल की काफी सराहना...

हरिद्वार। सूर्या वॉरियर्स और रॉयल एनफील्ड सिविल मोटरसाइकिलिंग के बाइकर्स की संयुक्त टीम की मोटरसाइकिल रैली का समापन रूड़की मे किया गया। मोटरसाइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य गढ़वाल क्षेत्र में पर्यटन, संस्कृति और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा देना था। राष्ट्रीय एकीकरण के लिए 288 मीडियम रेजिमेंट के प्रयासों और पहल की काफी सराहना की गई। मोटरसाइकिल रैली के दौरान टीम ने रास्ते में पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेटों से भी मुलाकात की। रुड़की में बीईजी एवं सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह ने अभियान का झंडी दिखा क़र स्वागत किया।

गौरतलब है कि बीते 02 अक्टूबर को देहरादून से लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता, यूवाईएसएम एवीएसएम वाईएसएम, जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड द्वारा सूर्या वॉरियर्स और रॉयल एनफील्ड सिविल मोटरसाइकिलिंग के बाइकर्स की संयुक्त टीम की मोटरसाइकिल रैली झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जिसका उद्देश्य गढ़वाल सेक्टर में पर्यटन, संस्कृति और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा देना था।

रैली का नाम ‘आई-हीमैक्स -2024’ रखा गया था। आई-हीमैक्स -2024 ने गढ़वाल सेक्टर में 14 दिनों में 1800 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दूरी को तय किया और लपथल में टेथिस सागर द्वारा निर्मित अद्वितीय परिदृश्य में डर्ट बाइकिंग और माना, गेल्डुंग और अन्य दूरदराज के क्षेत्रों में 17500 फीट की ऊंचाई तक बाइकिंग करके एक रिकॉर्ड बनाया। टीम ने रास्ते में पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेटों से मुलाकात की और जदूँगा और घमसाली में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम, गढ़वाल के पर्यटन और विकास को बढ़ावा देने में भी योगदान दिया।

रुड़की में बीईजी एवं सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह ने अभियान का झंडी दिखाके स्वागत किया। राष्ट्रीय एकीकरण के लिए 288 मीडियम रेजिमेंट के प्रयासों और पहल की काफी सराहना की गई।

इस अवसर पर कैंट बोर्ड सीईओ विशाल सारस्वत, आईपीएस जितेंद्र मेहरा, कर्नल मौसम, लेफ्टिनेंट कर्नल अजय, महिला बाईक राइडर्स खुशबू, अलीशा, रोटरी क्लब अध्यक्ष वंदना मोहन, पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, हर्ष प्रकाश काला, निधि शांडिल्य, राजेश चंद्रा व 84 यूके बटालियन के एनसीसी कैडेट आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!