Blog

हरियाणा के दो शातिर चोरों के सपनों पर हरिद्वार पुलिस ने स्थानीय दुकान की मदद से फेरा पानी,भेजा जेल।

आरोपियों के कब्जे 18 मोबाइल फोन बरामद ब्रेजा कार को किया सीज।

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।रानीपुर मोड़ स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान से फोन देखने के बहाने पैसे चोरी कर रहे दो शातिर मोबाइल चोरों को दुकान मालिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन चोरी के बरामद किए घटना में इस्तेमाल एक कार को बरामद कर सीज कर दिया गया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

फोटो:- ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि सोमवार को शिवम पुत्र राजकुमार निवासी शिवलोक कॉलोनी रानीपुर मोड़ ने पुलिस को सूचना दी मोबाइल की दुकान महादेव कम्युनिकेशन के नाम से रानीपुर मोड़ पर स्थित है दुकान के गल्ले से पैसा चोरी करने का प्रयास कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया गया है।सूचना पर कर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार चेतक पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंच कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली कर पुलिस पूछताछ की तो नाम पता अपना नाम मोहित पुत्र सुरेश कुमार निवासी आजादगढ़ रोहतक अर्बन स्टेट हरियाणा,नितिन पुत्र बलजीत निवासी उपरोक्त बताया गया।ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक विकास रावत को सौंपी गई।आरोपियों से शक्ति से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया हम लोग मोबाइल फोन दिखाने के बहाने दुकान के गल्ले से पैसे निकाल लेते हैं। हमारे पास अलग-अलग कंपनी के 18 मोबाइल हैं। हम लोगों ने अपनी ब्रेजा कार स0 HR-22M-8051 में रख रखे हैं।जो कुछ ही दूरी पर पार्किंग में खड़ी कर रखी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गाड़ी/मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।

फोटो ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि दोनों आरोपियों हरियाणा के रहने वाले हैं जो हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे।आरोपियों की कार से अलग-अलग कम्पनी के 18 मोबाईल फोन बरामद कर एक ब्रेजा कार न0-HR22M-8051 को सीज कर दिया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

*वरामदगी*

1-रियलमी 5I (महरूम हरा)

2-रेडमी (काला रंग)

3-सैमसंग

4-ओपो (सिल्वर रंग)

5-एम आई (गोल्डन सफेद रग)

6-आईफोन( गोल्डन रंग)

7-एम आई (रंग काला)

8-रेडमी( रंग नीला)

9-लेनेवो (कंपनी रंग सुनहरा)

10-रेडमी (रंग नीला)

11-आईफोन (रंग सिल्वर व्हाइट)

12-इसके अलावा 7 मोबाइल फोन ऐसे हैं जिनके कवर नहीं है

13-ब्रेजा कार न0-HR22M-8051

 

*पुलिस टीम*

1-उप निरीक्षक विकास रावत

2 उप निरीक्षक प्रदीप कुमार

3-का0923 बृजमोहन

4-का0915 यशवंत सिंह

5-का0876 अंकित कवि

6-का01313 कृष्णा रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!