उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, नकबजनी गैंग के दो मुख्य सदस्य गिरफ्तार

एसपी देहात ने किया खुलासा, ज्वालापुर का अजय,भोला,भी आया गिरफ्त में

हरिद्वार। रुड़की थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में दीवारों के सारे छत पर चढ़कर घर में घुसकर जेवरात व नगदी चोरी करने वाले शातिर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 13 हजार रूपए की नगदी,घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी को सीज कर दिया है।एक आरोपी के बैंक खाते को फ्रिज कर दिया गया है।आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात एसपी ने मंगलवार को रुड़की कोतवाली में प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 20.12. 2023 की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो मंजिली के कमरे का ताला तोड़कर ज्वेलरी व नगदी चोरी करने के संबंध में चौधरी चरण सिंह कॉलोनी रुड़की निवासी धर्मेंद्र कुमार ,और अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय नेमचंद जैन ने शिकायत देकर बताया कि दिनांक 27/28.1 2024 की रात सिविल लाइन रुड़की स्थित घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी व नगदी चोरी कर ली गई है।पुलिस तहरीरों के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया था।घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दोनों घटनाओं की गहराई से पड़ताल कर इन क्रियाकलापों में संलिप्त गैंग के पर्दाफाश हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की में एक पुलिस टीम गठित कर मामले की शुरुआती पड़ताल की तो सामने आया कि चोर चिन्हित घरों के मुख्य दरवाजा के बजाए दीवार फांदकर छत पर चढ़े और फिर घर के अंदर घुसकर सिर्फ सोने के जेवरात व नगदी को अपना निशाना बनाया।गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास कर भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा किए तो सामने आया कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। प्रकाश में आयी संदिग्ध स्कूटी की पड़ताल कर उक्त स्कूटी मालिक अजय कुमार को पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ने में सफलता हासिल की।कथित स्कूटी स्वामी से गहनता से पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि उक्त स्कूटी मालिक ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रुड़की क्षेत्र की दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था।

रुड़की कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि गिरोह द्वारा बीते वर्ष मार्च के महीने जनपद देहरादून के मेंहरिपुर कला क्षेत्र में भी नकबजनी करने की बात सामने आयी। पुलिस टीम ने गिरफ्त में आए आरोपी की निशांदेही पर गिरोह में सम्मिलित एक अन्य अभियुक्त को भी पकड़ा गया।गैंग के फरार 4 सदस्यों तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपित

1-अजय कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर

2-भोले पुत्र चंद्र मोहन निवासी उपरोक्त

बरामदगी-

1- नगदी 03 लाख 13 हजार रुपए

2- आरोपित भोला के बैंक खाते में 48000/- रुपए फ्रीज

3- घटना में प्रयुक्त स्कूटी

पुलिस टीम-

 

1-प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी

 

2-30नि0 शशिभूषण जोशी

 

3-30नि0 नितिन बिष्ट

 

4-हे0कां0 मनोहर भंडारी

 

5-हे0का0 नूर अहमद

 

6-हे0का0 गुलशन सिंह नेगी

 

7-हे0का0 दिनेश गुप्ता

 

8-हे0का0 इसरार अहमद

 

9-हे0का0 अशोक (सीआईयू रुड़की)

 

10-कां0 वसीम (सीआईयू हरिद्वार)

 

11-कां0 महिपाल (सीआईयू रुड़की)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!