धोखाधड़ी: एक बार फिर गरमाया महाकुम्भ मे हुए फ़र्ज़ी कोरोना जांच घोटाले का मामला, शहर की नामचीन डॉ. संध्या शर्मा सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
टेस्ट के नाम पर फ़र्ज़ी बिल बना सरकार से करोड़ो रुपए हड़प व आम नागरिकों की जेब काट आधा दर्जन मेडिकल सेंटर खोल अरबों की मालिक बन चुकी है संध्या शर्मा, जांच के बाद परतें खुलने से सामने आ सकता है और बड़ा घोटाला,
हमज़ा राव।
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने महाकुम्भ 2021 के दौरान हुए कोरोना जांच घोटाले में नौवस पैथ लैब की पार्टनर, संध्या मीटरनिटी हॉस्पिटल की संचालक और उत्तरांचल बेबी टेस्ट ट्यूब लेब की मालिक डॉ. संध्या शर्मा व लैब के संचालक सहित तीन के खिलाफ गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व में एसआईटी एक दम्पत्ति सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब लैब के संचालकों ने दो करोड़ 41 लाख से अधिक का फ़र्ज़ी बिल बना कर सरकार से यह रकम हड़प चुके है। अब मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार महाकुंभ 2021 में कोरोना के दौरान आरटीपीसीआर जांच और एंटीजन टेस्ट में फ़र्ज़ीवाड़ा का खुलासा हुआ था। जिसके बाद मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कुंभ मेला व नलवा लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड हिसार और लाल चंदवानी पैथ लैब के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपियों द्वारा फर्जी आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट कर अवैध रूप से सरकार से धोखाधडी कर मोटी रकम हड़पी गई थी। मामले मे प्रवर्तन निदेशालय ने लैब में छापा मारा था और लैब के खिलाफ पीएमएलए के तहत जांच शुरू की गई थी।
अब ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर मोड़ स्थित नौवस पैथ लैब मे फर्जी तरीके से एंटीजन, रैपिड कोविड टेस्ट कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि लैब में किए गए परीक्षणों के बारे में आईसीएमआर पोर्टल पर की गई अधिकाश प्रविष्टियां नकली हैं। लैब की पार्टनर और उत्तरांचल टेस्ट ट्यूब बेबी की ऑनर डॉ. संध्या शर्मा आदि ने फर्जी टेस्ट रिपोर्ट और बिल व अभिलेखो में फर्जी प्रवृष्टियों से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान पहुंचाया है। आरोप है कि पैथ लैब संचालकों आपराधिक षड्यंत्र कर धोखाधड़ी की है।
वही, एसएसआई ज्वालापुर राजेश बिष्ट की तहरीर पर पुलिस द्वारा संध्या मीटरनिटी हॉस्पिटल व उत्तरांचल बेबी टेस्ट ट्यूब लेब की संचालक डॉ. संध्या शर्मा व नोवस लैब के संचालक सहित तीन के खिलाफ गंभीर धराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले मे मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपियों की मुस्किले बढ़ती नज़र आ रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 120 बी, 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच के बाद आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया जाएगा।