हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर चलती ट्रेन से यात्रियों से लूटपाट करने वाले 5 बदमाशों को जीआरपी और एसओजी टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और नगदी बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।आरोपियों ने श्यामपुर और ऋषिकेश में चार दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर चलती ट्रेन से लूट का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित ने शुक्रवार को प्रभव शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी गली न0-06 महावीर नगर फिरोजाबाद उ0प्र0 ने तहरीर देकर बताया कि सुबह ट्रेन न0 04361 हरिद्वार- ऋषिकेश पैसेन्जर के जनरल कोच मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार से रेलवे स्टेशन मोतीचूर के पास 5 अज्ञात बदमाशों ने मुझे और मेरे दोस्त को राँड चाकू व देशी तमंचा हथियार से डरा धमका कर मोबाइल फोन पर्स व नगदी लूट कर ले गये। जीआरपी ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। सुश्री पी0 रेणुका देवी पुलिस उप महानिरीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड,देहरादून के निर्देशनानुसार थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह और जीआरपी SOG हरिद्वार अशोक कुमार के नेतृत्व में चार टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए आरोपियों की पहचान करने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए दिल्ली,NCR, सहारनपुर, क्षेत्रो मे टीम रवाना की गई।किया गया। मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
एसओजी जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन गाजियाबाद उ0प्र0 से आरोपियों को पूछताछ के लिए हरिद्वार जीआरपी लाया गया।पुलिस पूछताछ मे हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन से यात्रियों से लूट करना स्वीकार किया। शक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि 11 दिसंबर की रात मे श्यामपुर ऋषिकेश क्षेत्र मे भी 4 दुकानो का शटर उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
जीआरपी थानअध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि आरोपी अंश शर्मा, और प्रदीप पाल आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से नकली पिस्टल( असली दिखने जैसा)एक सरिया रुपये 1700/- नगद, एक आधार कार्ड ,एक मोबाइल फोन(INFINIX)बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1-अंश शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा निवासी गौतमबुध्द पार्क किरायेदार राहुल का मकान थाना मझौला जिला मुरादाबाद
2- दीपक शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी ग्राम पलडा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उ0प्र0
3-प्रदीप पाल पुत्र रमेशपाल निवासी ग्राम-भोला, थाना सिसोली जिला बरेली उ0प्र0
4-विवेक भाटी पुत्र नरोत्तम सिह निवासी ढकिया भूढ थाना- गजरौला जिला अमरोहा उ0प्र0
5-सागर पुत्र सतीश निवासी ग्राम स्योहारा, थाना स्योहारा जिला
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अशं शर्मा
मु0अ0स0-169/19, धारा- 414 भादवि0 थाना जीआरपी मुरादाबाद
मु0अ0स0-258/19, धारा- 414 भादवि0 थाना जीआरपी मुरादाबाद
मु0अ0स0-163/19, धारा- 380,411 भादवि0थाना जीआरपी मुरादाबाद
मु0अ0स0-67/20, धारा- 392,411 भादवि0 थाना जीआरपी मुरादाबाद
मु0अ0स0-68/20, धारा- 380,411 भादवि0 थाना जीआरपी मुरादाबाद
मु0अ0स0-58/20, धारा- 379,411 भादवि0 थाना जीआरपी मुरादाबाद
मु0अ0स0-37/24, धारा- 25 आर्मस एक्ट थाना जीआरपी मुरादाबाद
मु0अ0स0 – 313/20, धारा- 380,457,411 भादवि0 थाना सदर बाजार सहारनपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रदीप पाल
मु0अ0स0-486/20, धारा- 411,413,427,भादवि0 व धारा 41/102 सी0आरपी0सी0 थाना गलशहीद
पुलिस टीम में
1. श्री अनुज सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार
2. उ0नि0 श्री अशोक कुमार प्रभारी (SOG GRP )
3- उ0नि0 श्री जसंविन्दर सिह (RPF POST हरिद्वार)
4-अ0उ0नि0 अतुल चौहान थाना जीआरपी हरिद्वार ।
5-हे0 का पृथ्वी नेगी थाना जीआरपी हरिद्वार ।
6- हे0 कानि0 53 कुलदीप सिह थाना जीआरपी हरिद्वार
7-हे0 कानि0 40 संजय बुटोला थाना जीआरपी हरिद्वार
8- कानि0 जाहुल हसन थाना जीआरपी हरिद्वार
9- कानि0 07 प्रदीप कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
10-कानि0 08 विनोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
11- कानि0 07 इफ्तिखार थाना जीआरपी हरिद्वार
12- हे0 कानि0 अमित शर्मा (SOG GRP )
13-कानि0 103 दीपक चौधरी(SOG GRP )
14-कानि0 मनोज कुमार(SOG GRP )
15- कानि0 22 विनित चौहान(SOG GRP )