एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड को गुमराह करने की मंशा से भेजी झूठी शिकायत,मुतवल्ली इरफान पर लगाए गंभीर आरोप!

हरिद्वार।ज्वालापुर के कोटरवान में स्थित मंडी का कुआं वाली मस्जिद की दूसरी कमेटी गठित किए जाने को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में एक गुट द्वारा वर्तमान कमेटी अध्यक्ष इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाकर झूठी शिकायत किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कोटरवान निवासी उमर खान, अब्दुल रहमान,गुड्डू खान,सरफराज,बाबर खान सहित 66 हस्ताक्षर से एक शिकायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड वक्फ बोर्ड को भेजी गई है। इसमें वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष इरफान अंसारी गंभीर आरोप लगाते हुए उल्लेख किया गया है कि इरफान मस्जिद संचालन में तानाशाही रवैया अपनाते हैं यही नहीं मोहम्मद इरफान ने मस्जिद की सम्पत्ति रहे एक भूखंड को भी विक्रय कर दिया है, शिकायत के आधार पर इरफान की कमेटी को भंग करने तथा नई कमेटी स्वीकृत करने का अनुरोध प्रार्थना पत्र में किया गया है। वहीं दूसरी ओर मंडी वाली मस्जिद के मुतवल्ली इरफान अंसारी से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा खुली सभा में मस्जिद का पूरा हिसाब दिया जाता है तथा कोई भूखंड विक्रय नहीं किया गया है। मस्जिद कमेटी पर कब्जा करने के उद्देश्य से झूठे आरोप लगाया जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!