उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

अलसुबह ज्वालापुर पुलिस ने एसएसबी टीम के साथ निकाला फ्लैग मार्च…

आम नागरिकों को भयमुक्त हो क़र मतदान करने का विश्वास जगाते हुए दिया संदेश...

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार के नेतृत्व मे ज्वालापुर पुलिस ने एसएसबी कर्मचारियों के साथ अलसुबह कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों मे फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस टीम ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान का विश्वास जताने का संदेश दिया। इसके साथ ही पेशेवर अपराधियों को सुधरने की हिदायत भी दी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 6:30 यह फ्लैग मार्च ज्वालापुर कोतवाली रोड से शुरू किया गया और फिर जटवाडा पुल से सोनिया बस्ती, कस्साबान, दुर्गा चौक, ऊँचा पुल लाल मंदिर कॉलोनी, राजीव नगर कॉलोनी, आर्यनगर चौक, रेलवे अंडरपास, शास्त्री नगर, अम्बेडकर नगर, कड़च्छ, बकरा मार्किट, मंडी का कुआ, अहबाबनगर, घोसियान, कटहरा बाजार, लोधामंडी, पीट बाजार से होते हुए चौकी रेल पर फ्लैग मार्च का समापन किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम ने आम नागरिकों को भयमुक्त हो क़र मतदान करने का विश्वास दिलाया। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट, चौकी प्रभारी रेल वीरेंद्र नेगी, चौकी प्रभारी बाजार आशीष नेगी, उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी, उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार व एसएसबी टीम मे उपनिरीक्षक सतीश राय, अपर उपनिरीक्षक विमल राणा, अपर उपनिरीक्षक यू जयमनि सिंह, अपर उपनिरीक्षक शमशेर सिंह, अपर उपनिरीक्षक हीरा सिंह सहित 40 जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!