नशा माफियाओ पर ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, लाखो की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार!
सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व मे ज्वालापुर पुलिस के स्मैक विरोधी अभियान से नशा तस्करो मे हड़कंप...

हरिद्वार। समाज मे फ़ैल रहे स्मैक के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए ज्वालापुर पुलिस ने कमर कसी हुई है। सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व मे ज्वालापुर पुलिस नशा तस्करो के खिलाफ एकाएक कार्रवाई अमल मे ला रही है। ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएस ने एक बार फ़िर लाखो की स्मैक के साथ रूड़की निवासी एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 29.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत लगातार नशा माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर व ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व मे एएनटीएफ व ज्वालापुर पुलिस द्वारा स्मैक की तस्करी करते रूड़की के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को आरोपी के कब्जे से 29.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। वही, ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार पुत्र बाबू राम निवासी रामपुर रूड़की के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम मे रेल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, का. सुनील शर्मा, का. अमित गौड, हे. का. राजवर्धन, हे.का. मुकेश कुमार व हे. का. सुनील आदि शामिल रहे।