दुस्साहस: खनन माफियाओं ने किया भेल सुरक्षा कर्मियों पर ट्रेक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास, तीन घायल!
ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भेल ने खनन माफियाओं के दुस्साहस व सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल...

हरिद्वार। खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए सिडकुल पुलिस ने भेल की शिकायत पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क़र लिया है। ट्रेक्टर चालक ने शिकायत पर खनन रोकने पहुंचे भेल के सुरक्षा कर्मियों के ऊपर ट्रेक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया था। जिसमें दो सुरक्षा कर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए थे। भेल ने खनन माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस व भेल की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर निगरानी तंत्र स्थापित करने की मांग भी की है। वहीं घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
घटना बुधवार की है। पिटकुल द्वारा भेल को शिकायत की गई थी कि भेल की भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है और भूमि पर खडे पिटकुल के बड़े टावर के गिरने का भी खतरा बन रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए नगर प्रशासक भेल संजय पंवार ने सुरक्षाकर्मियों के साथ अधिकारियों को मौक़े पर भेजा।
जिनको देख खनन माफिया ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे। ज़ब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो ट्रैक्टर चालक ने खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को उनपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें दो सुरक्षा कर्मी व एक पिटकुल कर्मचारी घायल हो गया। जिसके बाद मामले की शिकायत सिडकुल पुलिस को की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज क़र लिया है।
थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि भेल की शिकायत पर ट्रेक्टर चालक जोगिन्दर कुमार निवासी रावली महदूद के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।