उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

विवादित महिला नेता पर देहरादून पुलिस ने कसा सिकंजा, धार्मिक भावना भड़काने के आरोप मे मुकदमा दर्ज़

देहरादून: दुकान में लगे भगवान राम के पोस्टर को लेकर हिंदूवादी संगठनों द्वारा गुरुवार को जमकर हंगामा करते हुए दुकानदार के धर्म पर अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार पोस्टर एक मुस्लिम युवक की दुकान में लगा हुआ था जिसे देख एक विवादित महिला द्वारा संगठन के लोगों के साथ दुकान पर पहुँचकर हंगामा शुरू कर दिया गया और नारेबाजी करते हुए पोस्टर फाड़ दिया गया साथ ही दुकानदार के धर्म को लेकर भी अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी। मगर मामला महिला का उस समय उल्टा पड़ गया जब इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में संगठन के लोगों समेत महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

फ़ाइल फ़ोटो-अजय सिंह एसएसपी देहरादून

बता दें कि इस विवादित महिला का नाम राधा धोनी है जिसके द्वारा आईएसबीटी देहरादून स्थित एक दुकान पर लगे भगवान राम के पोस्टर को लेकर जमकर हंगामा काटा गया। मामले का वीडियो वायरल हुआ तो कप्तान अजय सिंह के आदेश पर दून पुलिस वीडियो की जाँच में जुट गई जिसके बाद पता चला कि दरसअल दुकान राकेश बोराई नामक युवक की है जिसने उसे किराए पर गिरीश कुमार को दिया हुआ है जबकि गिरीश ने इसी दुकान को आगे सहारनपुर निवासी शहनवाज को दिया हुआ था। जिसमे भगवान राम का पोस्टर लगा हुआ था। मामले का संज्ञान लेकर कप्तान अजय सिंह द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में महिला समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद दून पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई। बता दें कि ये पहली बार नही है जब महिला ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है इससे पहले भी महिला ऐसे काम कर कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!