एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

नशा तस्कर सद्दाम के खिलाफ कसा शिकंजा,अवैध कमाई से अर्जित 35 लाख की सम्पत्ति जब्त

हरिद्वार।अब जनपद पुलिस ने पथरी थाना क्षेत्र के नशा तस्कर सद्दाम गुल्लू पर पुलिस ने शिकंजा कसा है।उसके द्वारा नशे की काली कमाई से बनाई गई कोठी और संपत्ति संपत्ति को जब्त करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग से पत्राचार किया है।पुलिस द्वारा जब्त संपत्ति को लेकर 35 लाख रुपए संपत्ति की कीमत आंकी गई है,संपत्ति को फ्रीज करा दिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड मिशन 2025 के अंतर्गत 06 मई 23 को थाना पथरी पुलिस टीम ने आरोपी सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी को गिरफ्तार करते हुए 266 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की थी। बरामद अवैध स्मैक चूंकि वाणिज्यिक मात्रा अंतर्गत आती थी। इसलिए आरोपी के विरुद्ध धारा 68 (1) (2) ndps ऐक्ट 1985 के अंतर्गत फाइनेंशियल विवेचना अमल में लाई गई। शुरुआत से ही नशे के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपना रहे एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले पर क्लोज मॉनिटरिंग की। कप्तान के निर्देशन में गठित की गई पुलिस टीम ने आरोपी सद्दाम उर्फ गुल्लू उपरोक्त द्वारा अवैध स्मैक बेचकर अर्जित की गई संपत्ति का अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार से मूल्यांकन कराया। जिसकी कुल कीमत 3458840/- रुपए ज्ञात हुई।

जांच में आरोपी सद्दाम का कोई अन्य व्यवसाय या आय का अन्य कोई स्रोत होना नहीं मिला। जिस पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस संबंधित विभाग से पत्राचार किया। जहां हरिद्वार पुलिस की लगातार ठोस पैरवी व अथक प्रयास के फलस्वरूप इस कार्य हेतु दिल्ली स्थित अधिकृत विभाग/सक्षम प्राधिकारी ने अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू की अवैध स्मैक बेच कर अर्जित की गई लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने के स्पष्ट आदेश पारित किए।

नशे का कारोबार कर बनाई गई आलिशान कोठियों और लग्जरी गाड़ियों को हम विधिवत जब्त कर रहे हैं और भी अवैध धंधे करने वालों की तरफ हमारा ध्यान है,जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है,उनका नंबर भी जल्द आने वाला है।

अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!