एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

कप्तान अजय सिंह ने सात दरोगा सहित डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मियों के किए तबादले

 

 

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रविवार को सात दरोगाओं सहित छः हेड कांस्टेबल,सात कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है।साथ ही एक उप निरीक्षक और तीन अपर उप निरीक्षकों के पूर्व में किए गए स्थानांतरण को निरस्त करते हुए नई तैनाती दी गई है।

उप निरीक्षक दीप कुमार को पुलिस कार्यालय ग्रामीण से सर शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है। भगवानपुर थाने से उप निरीक्षक आशीष भट्ट को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाया गया है। रेल चौकी प्रभारी रहे सुधांशु कौशिक का गंगनहर कोतवाली किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए एसएसआई सिडकुल थाना बनाया है। इसी तरह के एएसआई रणजीत सिंह का भगवानपुर थाने का स्थानांतरण निरस्त कर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं लाइन कार्यालय से वाचक पुलिस अधीक्षक अपराध, मंगलौर कोतवाली का स्थानांतरण निरस्त करते हुए एएसआई प्रदीप मालिक को कार्यालय लक्सर से वाचक क्षेत्र सीओ लक्सर बनाया गया है। थाना भगवानपुर से एएसआई युवराज सिंह को वाचक सीओ सिटी बनाया है। एएसआई बलबीर सिंह को कोतवाली रानीपुर से वाचक सीओ सदर बनाया है। ज्वालापुर कोतवाली के स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!