उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

निर्दलीय व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर, बाहरी और स्थानीय का मुद्दा बिगाड़ सकता है खेल!

निर्दलीय प्रत्याशी सुल्ताना पत्नी खुशनसीब के धुआंधार जनसंपर्क से अन्य खेमो में हलचल...

हरिद्वार। इस बार नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का भारी बोल-बाला देखने को मिल सकता है। ज्वालापुर में इस बार पार्टियों से नाराज़ वोटरों का रुझान निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर नज़र आ रहा है। यही आलम वार्ड नंबर 51 घोसियान में देखने को मिल रहा है। यहां एक तरफ निर्दलीय प्रत्याशी सुल्ताना पत्नी ख़ुशनसीब अंसारी को वार्ड के सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसी के साथ ही यहां बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा भी हावी है। जिस कारण लोगों का रुझान निर्दलीय प्रत्याशी सुल्ताना पत्नी ख़ुशनसीब अंसारी की ओर है। ज्वालापुर के वार्ड नंबर 51 घोसियान में बाहरी और स्थानीय का मुद्दा हावी है। जिसके चलते स्थानीय प्रत्याशी को भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। उन्हें डोर-टू-डोर अभियान में भी सभी वर्गो का साथ मिला है। उनके धुआँधार प्रचार से सभी खेमो में हलचल मची हुई है। वही सुल्ताना पत्नी खुशनसीब अंसारी ने कहा कि वह कई मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है। जनता ने उन्हें मौका दिया तो वार्ड में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएंगे, सफाई व्यवस्था का खासा ख्याल रखा जाएगा।

——————————-

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!