हरिद्वार ।बहादराबाद थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता रिलायंस सेटअप बॉक्स डिस्ट्रीब्यूटर बनने के नाम पर 3 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे 25a हजार के मुख्य आरोपी को दिल्ली से दबोच कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।पूर्व में तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है पुलिस।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि वर्ष 2021 में थाना बहादराबाद व्यापारी अमित सैनी संचालक छोटू महाराज ने तहरीर देकर बताया कि अश्वनी चौबे निवासी पटना बिहार, कुमार प्रसून निवासी ठाणे महाराष्ट्र, तरनजीत सिंह निवासी पथरी हरिद्वार व प्रशांत संगल निवासी देहरादून आदि ने रिलायंस सैटअप बॉक्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 03 करोड़ 20 लाख की धोखाधड़ी करके फरार हो गए हैं।पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर तीन सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।तब से धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड कुमार प्रसून जो शातिर किस्म व्यक्ति है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। एसएसपी हरिद्वार द्वारा 25 पर ईनाम घोषित किया गया था।
बहादराबाद थानअध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी ने खुद को रिलायंस कंपनी का टेक्निकल हैड बताकर साथी अश्वनी चौबे आदि के साथ मिलकर अमित सैनी को उत्तराखंड का रिलायंस कंपनी के सेटअप बॉक्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनने का झांसा देकर धोखाधड़ी से 3 करोड़ 20 लाख की धनराशि हड़प ली और रिलायंस सेटअप बॉक्स का हेडक्वार्टर बनाने के लिए बिल्डिंग का निर्माण भी कराया था। धनराशि मिलने पर आरोपी फरार हो गए थे। बहादराबाद पुलिस द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस की मदद से आरोपी कुमार प्रसून को एम्स दिल्ली के पास से दबोचने में सफलता हाथ लगी।
शान्तशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी और कहां कहां पर इस प्रकार ठगी की गई है। संबंध में बारीकी से जानकारी की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार ईनामी अभि0*
1- कुमार प्रसून पुत्र स्व0 भुवनेश्वर प्रसाद निवासी A/204, एन जी विकास, सी एच एस लिमिटेड, बेवर्ली पार्क, कनकिया रोड, मीरा रोड पूर्वी, ठाणे महाराष्ट्र
*पुलिस टीम*
1- नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष बहादराबाद
2- खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी शांतरशाह
3- हे0का0 नरविंद्र सिंह
4- का0 बलवंत सिंह
5- का 0 मुकेश राणा