उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

चार लाख का गुम हुआ चैक पाकर बिगड़ी नियत, वकील के माध्यम से नोटिस भेजना आरोपियों क़ो पड़ा भारी

कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने पिता और पुत्री के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज़...

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से चैक गुम होने व किसी व्यक्ति द्वारा गुम हुए 4 लाख के चैक क़ो फ़र्ज़ी तरीके से वकील के माध्यम से नोटिस भेजनें का मामला सामने आया है। मामले मे ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता और पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि वियज कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी निकट पंजाबी धर्म शाला, श्यामनगर कालोनी, ज्वालापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 29 जून 2023 को उसका हस्तकाक्षर किया हुआ 4 लाख रूपये का एक चैक घर से पीठबाजार जाते हुए कही गिरकर खो गया था। काफी तलाश करने पर भी नही मिल पाया था। पीड़ित ने ज्वालापुर कोतवाली में चैक खोने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बैंक से चैक को भी ब्लॉक करा दिया गया था। जिसके बाद बीते 18 सितंबर 2023 को अशोक कुमार पुत्र कर्मचंद रिहान निवासी गंगा आश्रम, भोला गिरी भार्गव वाली गली हरिद्वार ने आपने अधिवक्ता के माध्यम से चैक बाउंस होने का नोटिस भिजवाया। विजय कुमार का आरोप है अशोक कुमार से उसका कोई लेने-देन व कभी मेलजोल नही रहा है। आरोपी अशोक कुमार ने अपनी पुत्री साक्षी मिगलानी पत्नी पंकज मिगलानी निवासी श्यामनगर ज्वालापुर के साथ षड्यंत्र रचकर गुमशुदा चैक का दुरुपयोग कर एक नोटिस भिजवाया गया है। वही, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर खोए हुए चैक का दुरुपयोग कर नोटिस भिजवाने के मामले में पिता और पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!