उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

टिकट कटने से नाराज़ निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, पार्टी प्रत्याशियों को दे सकते है कड़ी टक्कर!

मेयर पद से श्रेष्ठा राणा तो वार्ड 33 से मुब्बिसर और वार्ड 36 से सहनाज़ ने झोंकी ताकत...

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नही लें रही है। जहां एक और मुस्लिम समुदाय की और से कांग्रेस को भारी वोट और समर्थन मिलता था। वहां इस बार टिकट बंटवारे के कारण सभी समीकरण बिगड़ चुके है। पार्टी लिस्ट से नाम कटने के बाद कांग्रेस नेता निर्दलीय मैदान में उतर पार्टी के लिए मुश्किलें ख़डी करते नज़र आ रहे है। मेयर पद से निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ने कांग्रेस की मुस्किले बढ़ाई हुई है तो वही वार्ड 33 से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी मुब्बिसर ने चुनाव मैदान में ताकत झोंकी हुई है। यही हाल वार्ड 36 में देखने को मिल रहा है। यहां शहनाज पत्नी साहिल ने कांग्रेस प्रत्याशी को टक्कर दी हुई है। वार्ड वासियों में भी कांग्रेस व पार्टी प्रतियाशियों के खिलाफ नाराज़गी देखने को मिल रही है। जो कि चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी पड़ सकती है।

गौरतलब है कि यशपाल राणा रूडकी सीट से अपनी पत्नी श्रेष्ठा राणा के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे। परन्तु पार्टी ने उन्हें किनारे कर अन्य प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है। जिसके बाद से सीट निकालना कांग्रेस के लिए आसान नही होगा। ऐसे ही कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार वार्ड 33 सोत मोहल्ले से मुब्बिसर को प्रत्याशी घोषित किया गया था। लेकिन उसके बाद सिंबल किसी अन्य प्रत्याशी को दे दिया गया। जिससे नाराज़ कद्दावर नेता मुब्बिसर ने निर्दलीय के रूप में नामांकन कर कांग्रेस व अन्य पार्टीयों को चुनौती दी है। उनका टिकट कटने से समर्थकों व वार्ड वासियों में भी खासी नाराज़गी देखने को मिली थी। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे है मुब्बिसर को जनता का भारी समर्थन भी मिल रहा है और वह मज़बूती के साथ प्रचार-प्रसार में लगे है। इसी प्रकार सहनाज़ पत्नी साहिल भी वार्ड 36 से चुनाव मैदान में डटी है और जनता के बीच जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर रही है। यह दोनों तीनो ही निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते है। यही नही मुस्लिम समुदाय का रोष व कद्दावर नेताओं का टिकट काटना भी इस चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण बन सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!