लग्जरी कार मे बैठ राहगीरों क़ो अश्लील इशारे कर रही एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार
एसओ मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे सिडकुल पुलिस की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज़ कर भेजा जेल...
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान सार्वजनिक जगह पर राहगीरों क़ो अश्लील इशारे कर रही एक महिला सहित चार लोगो क़ो गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार मे बैठ कर राहगीरों क़ो इशारे कर रहे थे। पुलिस द्वारा चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि सोमवार क़ो थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व मे सिडकुल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला व तीन पुरुषो क़ो राजा बिस्कुट के पास रोड पर खड़ी इनोवा कार में बैठकर राहगीरों क़ो अश्लील इशारे करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस क़ो पूछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम संदीप पुत्र राजेंद्र निवासी तारानगर ककरोला बदरपुर दक्षिण पूर्व दिल्ली, नितिन सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी पथरी बाग थाना पथरी जनपद हरिद्वार व विजय कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी पथरी रेलवे स्टेशन थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम मे:-
1. उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट।
2. का. अनिल कण्डारी।
3. का. प्रदीप।