उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनादेहरादूनहरिद्वार
हादसा: अनियमित होकर सर्कल से टकराई कार, चालक सहित 2 घायल
मौक़े पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों क़ो अस्पताल मे कराया गया भर्ती...👆
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित एक कार अनियमित होकर सर्कल से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। स्पीड तेज होने के कारण कार उलटी हो गई। कार मे चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। वही, रानीपुर पुलिस द्वारा घायलों क़ो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-1 चौक पर एक कार (UK07BS5500) चौक से टकराने के कारण पलट गई। कार काफ़ी स्पीड मे थी। कार मे चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। दोनों घायलों क़ो अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
वही, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर विजय सिंह ने बताया कि कार के सामने कोहरा आने के कारण यह घटना हुई है। पुलिस टीम द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से घायलों क़ो अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।