लाइन भेजे गए ज्वालापुर कोतवाल व एसएसआई का स्थानांतरण निरस्त!
अपना पक्ष सही साबित करने मे सफल रहे तनवार और बिष्ट, एसएसपी डोबाल ने वापिस किया ज्वालापुर नियुक्त...
हरिद्वार। सुबह लाइन हाजिर किए गए ज्वालापुर कोतवाल व एसएसआई के आदेश को शाम होते होते निरस्त करते हुए एसएसपी ने उन्हें पूर्व की तैनाती पर वापस नियुक्त क़र दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे मामले में इंस्पेक्टर रमेश तनवार अपना पक्ष रखने मे सही साबित हुए। जिसके बाद कप्तान द्वारा आदेश जारी करते हुए पुलिस लाइन किया गया उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया है।
मध्य हरिद्वार स्तिथ देवभूमि हॉस्पिटल संचालक के मामला पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद एसएसपी हरिद्वार द्वारा ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार व एसएसआई ज्वालापुर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर क़र दिया गया था। जिसके बाद रमेश तनवार व एसएसआई द्वारा अपना पक्ष रखने के बाद स्तिथि को सही पाते हुए पुलिस कप्तान द्वारा पूर्व मे किए गए स्थानांतरण आदेश को निरस्त करते हुए दोनों को ज्वालापुर वापस नियुक्त क़र दिया गया।