हरिद्वार: भीमआर्मी कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने वाले नारसन चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही को लेकर भारी संख्या में भीमआर्मी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे। कार्यकर्ताओं से हुए दुर्व्यवहार को लेकर भीमआर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली मंगलोर कोतवाली का घेराव किया और आरोपी चौकी इंचार्ज नवीन चौहान के खिलाफ कार्यवाही की माँग करते हुए सीओ मंगलौर को ज्ञापन सौंपा। जिस पर सीओ मंगलौर द्वारा कार्यवाही किए जाने की बात कही।
जानकारी के अनुसार भीमआर्मी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तहरीर देते हुए पुलिस को बताया गया कि महोदय आपको आदर सहित अवगत कराया जाता है। कि प्रार्थी संगठन में पिछले 8 साल से लगातार समाज के लिए कार्य कर रहा है। और वर्तमान मे भीम आर्मी भारत एकता मिशन के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। हाल ही में ग्राम नगला में दिनांक- -12.009.2023 उर्फ कोलका का एक प्रकरण मेरे संज्ञान में आया जिससे संबधित जानकारी हेतू मे विधानसभा मंगलौर के जिम्मेदार साथीयों के साथ नारसन चौकी दिनांक 12-09.2023 मंगलवार समय लगभग 12:00 बजे पहुंचा। जैसे ही मेरे पहुचने की सूचना वहाँ पर तैनात वर्तमान चौकी प्रभारी नवीन चौहान को मिली जो कि मुझे भलि-भाति पहले से जमता है। तो वह अपने ऑफिस का दरवाजे बन्द करके अन्दर जाकर बैठ गया तब हम लोग चौकी परिसर में पहुंचे तो बड़ी जद्दो जहद के बाद वर्तमान चौकी प्रभारी ने हमे अन्दर बुलाया अन्दर जाकर हमने देखा कि बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसा प्रतित होता नजर आया कि चौकी प्रभारी ने हमारे आने की सूचना पर वहाँ से अपनी कुर्सी छोड़कर अन्य सभी कुर्सी हटवा दी गई हो, जैसे ही मैने प्रभारी से इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तो उनका जवाब आया की मेरे यहाँ तो ऐसे ही बात होती है। आपको बात करनी है तो खडे होकर ही करनी पड़ेगी अन्यथा मत करिए। तो मैंने चौकी प्रभारी से कहा कि क्या आप अपने सिनियर अधिकारीयों के साथ भी ऐसे ही पेश आते हो तो उसने जवाब दिया- तुम जानते हो कि में कौन हुँ तब उसने अपनी नैम प्लेट दिखाते हुए बोला कि ये देखो और अपने आप को देखो। महोदय चौकी प्रभारी नवीन चौहान पहले से मुझे जानता है। और उसने अपनी जैम प्लैट दिखाकर मुझे और मेरी जाति का टारगेट करते हुए मेरे साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जिससे हमारे सभी साथी आहत है।