दूकान मे घुस टेलर व्यवसायी क़ो किया चोटिल, कमेटी के 80 हज़ार व सोने की चैन लूटने का आरोप
पीड़ित ने आरोपी सूरज रावत सहित अन्य के खिलाफ दी तहरीर, ज्वालापुर के सुभाषनगर का मामला...
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से टेलर व्यवसायी से मारपीट कर चोटिल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर देते हुए मामले की शिकायत ज्वालापुर पुलिस क़ो की है। आरोप है कि युवक पीड़ित की दूकान से कमेटी के 80 हज़ार व उसके गले से सोने की चैन भी लूट कर ले गए। वही, तहरीर के आधार पर ज्वालापुर पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस क़ो तहरीर देते हुए शिव धाम कॉलोनी निवासी संतोष रावत ने बताया कि वह टेलर का कार्य करता है। ज्वालापुर के सुभाष नगर स्थित उसकी दूकान है। मंगलवार की शाम 7 बजे करीब कुछ अज्ञात युवको द्वारा उसकी दूकान मे घुस कर नोकिले हथियार से वार करते हुए उसे चोटिल कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि सूरज रावत व अन्य आधा दर्जन से अधिक युवक उसकी दूकान के गल्ले से 80 हज़ार व उसके गले से सोने की चैन लूट कर ले गए। वही, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले मे तहरीर आई है। जाँच की जा रही है। जाँच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।