तबादला सत्र समाप्त होने में एक दिन शेष, मंडल स्तर से तबादलों की पूरी तैयारी, पहाड़ चढ़ने की चर्चाओं से पुलिस कर्मियों में सुगबुगाहट तेज!
आईजी के आदेशों को स्टे कराने में कामयाब हुए पुलिस कर्मियों को अब चढ़ना होगा पहाड़, एसएसपी के आदेश से खलबली...
देहरादून। 31 जुलाई आते ही मैदानी जनपद में समयावधि पूर्ण कर चुके पुलिस कर्मियों के मंडल स्तरीय फेरबदल को लेकर पुलिस कर्मियों में एक और जहां सुगबुगाहट तेज हो गई है तो वहीं दूसरी ओर जुगाड़ू पुलिस कर्मियों ने अभी से संभावित तबादले को रूकवाने के लिए गोटी फिट करनी शुरू कर दी है। तबादले की चर्चाओं के बाद से बरसो से हरिद्वार व देहरादून में जमे दरोगा और इंस्पेक्टरो को भी अपनी कुर्सी हिलने व पहाड़ चढने का डर सताने लगा है।
मैदानी जनपदो में जमे दर्जनों पुलिस कर्मियों के नाम सूची में शामिल होने की बात सामने आ रही है। जिनमे कई जुगाडू दरोगा और इंस्पेक्टर भी शामिल है। वही, एसएसपी देहरादून द्वारा भी जनपद में समयावधि पूर्ण होने के बाद 2022 में ट्रांसफर किए गए 12 पुलिस कर्मियों को कार्यमुक्त किए जाने की तिथि भी नियत क़र दी गई है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा जिस प्रकार आदेशों का क्रियान्वयन किए जाने में तेजी बरती जाती है। उससे सामने आ रहा है कि शायद ही अब जुगाड़ू पुलिस कर्मियों का जुगाड़ चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार गढ़वाल रेंज के मैदानी जनपदो में तैनात पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर की चर्चाओ से महकमे मे सुगबुगाहट तेज़ हो गई है। जल्द ही रेंज में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। एक बार फ़िर हरिद्वार व देहरादून में जमे कुछ दरोगा व इंस्पेक्टर को पहाड़ भेजनें के लिए क़वायद शुरू हो गई है। लेकिन देखना यह होगा की क्या वाकई इस बार उन्हें पहाड़ी जनपदो में भेजा जायेगा या हमेशा की तरह जुगाडू इंस्पेक्टर और दरोगा अलग-अलग शाखाओ (सीआईडी, विजिलेंस, साइबर सैल, एसटीएफ) में संबद्धता पाने में सफल रहेंगे। वही, एसएसपी देहरादून द्वारा भी आईजी रेंज द्वारा बीते साल 2022 में गैर जनपद ट्रांसफर किए गए 12 पुलिस कर्मियों की भी कार्यमुक्त किए जाने की तिथि नियत क़र दी है। देख लिस्ट…👇