उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

ऑटोलिफ्टर गैंग पर कनखल ने कसा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सैफ सलमानी

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में बाइक चोरी करने के बाद उसे पुर्जे-पुर्जे कर बेचने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, नितिन निवासी ग्राम भारापुर भौंरी बहादराबाद ने तहरीर देकर बताया था कि 30 अप्रैल को मिथलेश स्कूल एसडी ग्राउंड से उसकी बाइक चोरी कर ली गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर मातृसदन के पीछे जंगल से तीन आरोपितों को बाइक के पुर्जों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने बाइक चोरी के बाद उसे खोलकर अलग अलग पुर्जे कर दिए और कबाड़ियों व मैकेनिकों को बेचने वाले थे। आरोपितों ने अपने नाम रंजीत ठाकुर व फलित जोशी निवासीगण शेखुपुरा राजपूत धर्मशाला के पीछे कनखल और फारुख निवासी मैदानियान ज्वालापुर बताए। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कनखल भावना कैन्थोला, एसएसआई सुभाष चन्द्र, अपर उपनिरीक्षक ललित अधिकारी, हैड कांस्टेबल शूरबीर सिंह, कांस्टेबल उमेद सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!