उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

मामूली विवाद के बाद दो पक्षो में झगड़ा, ज्वालापुर पुलिस ने संभाली कमान, युवकों को लिया हिरासत में!

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली घटना, देर रात एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार भी स्वयं पहुंचे घटनास्थल पर, पुलिस बल तैनात...

हरिद्वार। मामूली विवाद के बाद ज्वालापुर के दो युवकों का गुट आमने-सामने आ गए। मामला अलग-अलग समुदाय का होने के चलते पुलिस द्वारा मामले में तत्काल मौक़े पर पहुंच कमान संभाली और वक्त रहते विवाद को काबू में क़र लिया। फिलहाल पुलिस ने कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार भी देर रात स्वयं मौक़े पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को ज्वालापुर के तपोवन नगर में अलग-अलग समुदाय के युवकों के दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसमे एक पक्ष के युवक लाठी-डंडे लेकर मौक़े पर पहुंच गए। मामले की सुचना मिलते ही चौकी प्रभारी रेल ऋषिकांत पटवाल, उप निरीक्षक कैदार सिंह चौहान व महिला उप निरीक्षक सोनल रावत मौक़े पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है।

बीते 05 अक्टूबर को बजरंग दल के कुछ युवकों ने एक युवक की पिटाई क़र दीं थी। जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा था। जिसके बाद मंगलवार की रात को फ़िर दल के कुछ युवक लाठी-डंडो से लेस तपोवन नगर पहुंच क़र झगड़ा करने लगे। ज्वालापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से टल गई।

वही, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार भी मौक़े पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि माहौल ख़राब करने वाले किसी भी असामाजिक व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। मौक़े पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!