खबर का असर: बकायदारों को विधुत कनेक्शन देने के मामले में कार्रवाई के आदेश, निदेशक ने चीफ को लिखा पत्र!
दस्तक ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी जेई-कर्मचारी के कारनामें की खबर...
हरिद्वार। बकायदारो को नए विधुत कनेक्शन देने के मामले में प्रबंधक निदेशक के निर्देश पर निदेशक (परिचालन) द्वारा मुख्य अभियंता हरिद्वार को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए है। शिकायतकर्ता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किए गए है। वही, दस्तक ने भी प्रमुखता से जेई और संविदा कर्मचारी के कारनामें की खबर को प्रकाशित किया था। अब बड़ा सवाल यह है कि विभाग को लाखो के राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे भृष्ट अधिकारियो और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी या फ़िर इस मामले को भी फ़ाइलो में दबा दिया जाएगा?
गौरतलब है कि बीते दिनों ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने तीन अलग-अलग बकायादारों को नए विधुत कनेक्शन देने का आरोप लगाते हुए जेई और एक संविदा कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की थी। उसने शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि एसडीओ से मिलीभगत क़र जेई और संविदा कर्मचारी ने मोटी रिश्वत लेकर सब डिवीजन क्षेत्र की तीन अलग-अलग सम्पत्तियों पर अलग-अलग नामो से आधा दर्जन के करीब नए विधुत कनेक्शन दिए गए है। जिससे विभाग को लाखो के राजस्व की हानि पहुंची है।
जिसके बाद शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रबंधक निदेशक द्वारा अधीक्षण अभियंता, निदेशक (परिचालन) ऊर्जा भवन को निर्देश दिए गए। जिस पर निदेशक (परिचालन) द्वारा मुख्य अभियंता (वितरण) हरिद्वार को मामले में भृष्ट अधिकारियो के खिलाफ तत्काल नियमानुसार विभागीय कार्यवाही को लेकर आदेशित किया गया। वही, दस्तक ने भी प्रमुखता से जेई और कर्मचारी के कारनामें की खबर को प्रकाशित किया था। अब बड़ा सवाल यह है कि विभाग को लाखो के राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे भृष्ट अधिकारियो और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी या फ़िर इस मामले को भी जांच या फ़ाइलो में दबा दिया जाएगा?
नोट: ज़ब इस संबंध में मुख्य अभियंता हरिद्वार से बात करना चाहा तो उनका फ़ोन नही उठा।