उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
Haridwar: मूसलाधार बारिश के कारण भरभराक़र गिरी दुकाने, चार बाइक भी आयी चपेट में!
दुकान मालिकों ने प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार...
हरिद्वार। मूसलाधार बारिश ने हरिद्वार में जनजीवन अस्तव्यस्त क़र दिया। जहाँ एक और बहादराबाद के ग्राम भारापुर-भौरी में मकान गिरने से दो मासूमों की मौत हो गई तो वही सिडकुल के रोशनाबाद में दो दुकाने भरभराकर गिर गई। दुकानों के चपेट में चार बाइक भी आ गई। वही, दुकान मालिकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार में सिटी से लेकर देहात तक कई लोगो को नुकसान का सामना करना पड़ा है।
सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में तेज़ बारिश के कारण दो दुकाने भरभराक़र जमीदोष हो गई। गनीमत रही की उस समय दुकान में व आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नही था। दुकानों की चपेट में चार बाइक भी आ क़र मलबे की निचे धस गई। दुकान मालिकों ने प्रशासन से मुआवजे दिए जाने की मांग की है।