Blogउत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

स्कूटी पर चरस तस्करी करते डोईवाला के दो तस्कर गिरफ्तार।

शान्तशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में मिली पुलिस टीम को सफलता।

हरिद्वार।बहादराबाद थाना पुलिस को 127 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी को चीज कर दिया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

बहादराबाद:- एससो नरेश राठौर

बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर नशा मुक्त देवभूमि को सफल बनाने के लिए जनपद में पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा हुआ है। मंगलवार देर रात शान्तशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को खास मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक स्कूटी पर चरस लेकर आ रहे हैं।शान्तशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने चौकी पुलिस के साथ कोर कॉलेज के पास वाहन चेकिंग अभियान चला कर।स्कूटी पर चरस को लेकर आ रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया। मौके पर ही तलाशी लेने पर 127 ग्राम चरस बरामद हुई है।

शान्तशाह चौकी प्रभारी:- खेमेन्द्र गंगवार

शान्तशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि चौकी लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम शिवम कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी वार्ड नंबर 20 मिस्सर वाला कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून, दीपक कुमार पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम बुलावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून बताया है। घटना में प्रयुक्त स्कूटी यूके07बीएच0266 सीज कर दिया गया है।पुलिस ने दानों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में 

शान्तशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, अ0उ0नि0 अरविंद कुमार,का0अंकित,का0, अवनेश राणा,शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!