चुनाव:विवादित पार्षदों के पर कतरने की तैयारी में कांग्रेस,हरिद्वार में बढ़ी हलचल!
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर सत्ता रूढ़ पार्टी के साथ-साथ प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी देहरादून की तर्ज पर हरिद्वार नगर निगम में कांग्रेस के कुछ विवादित निर्वतमान पार्षदों के टिकट काट सकती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस देहरादून नगर निगम के कुछ वार्डों में नाकारा और विवादित पार्षदों के टिकट काटने का मन बना चुकी है इसी तर्ज परहरिद्वार नगर निगम के कुछ निर्वतमान पार्षदों के टिकट काटने की तैयारी भी कर ली गई है। नगर निकाय चुनाव हेतु हरिद्वार के प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने बताया कि कांग्रेस टिकाऊ के साथ-साथ जिताऊ और साफ छवि वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतरकर जीत सुनिश्चित करने की योजना पर कार्य कर रही है जिसके लिए विवादित रहे कुछ वार्डों के निर्वतमान पार्षदों के स्थान पर साफ सुथरी छवि वाले नेताओं को टिकट देने की तैयारी है।गौरतलब है कि ज्वालापुर के एक दो पार्षदों व हरिद्वार से जुड़े एक पार्षद का कार्यकाल विवादों भरा रहा है जिसके चलते पार्टी को कई बार फजीहत झेलनी पड़ी है हाल ही में ज्वालापुर से कांग्रेस के एक पार्षद की महिला से अश्लील बातें करते हुए ऑडियो भी वायरल हो रही थी जिसको सत्ता रूढ़ पार्टी बीजेपी चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी कर चुकी है पार्षद की अश्लील ऑडियो वायरल होने से पार्टी के बड़े नेताओं को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है ऐसे में कांग्रेस ऐसे विवादित पार्षदों का टिकट काटकर समाज में साफ संदेश देना चाहती है कि वह विवादित प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारेगी।