उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

हरिद्वार निगम कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत से विभाग में शौक की लहर, स्थगित की गई बोर्ड बैठक

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार की आज प्रस्तावित बोर्ड बैठक को अचानक स्थगित कर दिया गया। यह निगम की तीसरी बोर्ड बैठक थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया जाना था। लेकिन निगम के अकाउंट विभाग में कार्यरत कर्मचारी पवन राणा की कल एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु के कारण यह बैठक निरस्त कर दी गई।

सहायक नगर आयुक्त श्यामसुंदर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम परिवार पवन राणा के आकस्मिक निधन से शोकाकुल है। उनकी श्रद्धांजलि स्वरूप आज की बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक की अगली तिथि पर सम्यक विचार-विमर्श के बाद जल्द ही घोषणा की जाएगी।

इस घटना के बाद निगम कार्यालय में शोक का माहौल व्याप्त है। निगम के अधिकारी और कर्मचारी पवन राणा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!