बिरादरी का चौधरी बनने का सपना देख रहे अधेड़ ने युवक से की मारपीट, धर्मस्थल का गल्ला भी छिना!
ज्वालापुर पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा...👆
हरिद्वार। ज्वालापुर के हज्जाबान निवासी युवक ने एक अधेड व उसके बेटे सहित तीन के खिलाफ मारपीट व गाली-गलोच करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने धर्म स्थल मे घुस पहले चंदे का गल्ला छिना फिर युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी बिरादरी का चौधरी बनना चाहता है और इसी कारण आए दिन वह और उसका बेटा लोगो के साथ मारपीट कर उनको डराता धमकाता है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला हज्जाबान निवासी सरफराज सलमानी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बिरादरी के बड़े-बुजुर्गो की इजाज़त पर वह बिरादरी की मस्जिद का गल्ला अपने पास रखता है और समय-समय पर मस्जिद के कार्य मे खर्च करता है। बीते शुक्रवार क़ो जुमे की नमाज़ के बाद जब वह गल्ला उठा रहा था तभी नसीम सलमानी उसका बेटा वसिम सलमानी व मोईन सलमानी ने उसका गिरेबान पकड़ा और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि तीनो आरोपी उसको जान से मारने की धमकी देकर मस्जिद का गल्ला और पैसे लेकर फरार हो गए। वही, ज्वालापुर पुलिस ने तीनो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।