कार्यक्रम: जवाहर नवोदय विद्यालय मे चल रहे दो दिवसीय कला उत्सव प्रतियोगिता का एएसपी जितेंद्र मेहरा की मौजूदगी मे किया गया समापन!
कला उत्सव मे प्रतिभाग लेने वाली छात्राओं को किया गया प्रोत्साहन, एएसपी ने किया छात्राओं का मार्गदर्शन...
हरिद्वार। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मे चल रहे दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एएसपी सदर आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने कला उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस दो दिवसीय कला उत्सव में लखनऊ, वाराणसी, हरिद्वार व आगरा के 69 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार के प्राचार्य लाजपत सिंह ने बताया कि विद्यालय मे 14 अक्टूबर व 15 अक्टूबर को दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता लखनऊ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे लखनऊ, वाराणसी, हरिद्वार व आगरा के 69 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे छात्राओं द्वारा लोक नृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस जितेंद्र मेहरा एएसपी सदर हरिद्वार का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य लाजपत सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान करके किया गया।
मुख्य अतिथि एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा द्वारा कला उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के साथ संवाद क़र विद्यार्थियों का मार्गदर्शन दिया। जिसके बाद प्राचार्य लाजपत सिंह द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में वाद्य संगीत, दृश्य कला, नाटक, पारम्परिक कहानी वाचन, नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरिद्वार संकुल, द्वितीय स्थान लखनऊ संकुल, तृतीय स्थान आगरा संकुल ने प्राप्त किया। स्वर संगीत प्रतियोगिता में प्रथम लखनऊ, द्वितीय वाराणसी व तृतीय स्थान आगरा ने प्राप्त किया। साथ ही वाद्य संगीत प्रतियोगिता में प्रथम हरिद्वार, द्वितीय लखनऊ व तृतीय स्थान वाराणसी ने प्राप्त किया। दृश्य कला प्रतियोगिता में प्रथम हरिद्वार, द्वितीय लखनऊ व तृतीय स्थान वाराणसी ने प्राप्त किया। पारम्परिक कहानी वाचन प्रतियोगिता में प्रथम हरिद्वार, द्वितीय लखनऊ व तृतीय स्थान वाराणसी ने प्राप्त किया | सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर जेएनवी देहरादून के प्राचार्य आदेश शर्मा व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।