उत्तराखंडहरिद्वार

शांति व्यवस्था भंग कर रहे टीटी व बुन्दू को रानीपुर पुलिस ने पढ़ाया शांति का पाठ, दोनों को किया गिरफ़्तार

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर में आपस मे झगड़ रहे दो लोगो को रानीपुर पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तारबकर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना कि सलेमपुर में इरफान उर्फ टीटी व मुन्ना उर्फ बुन्दू आपस मे झगड़ा कर एक दूसरे को मारने पर उतारू हैं जिसके बाद चौकी प्रभारी गैस प्लांट उप निरीक्षक विकास रावत,ने का० करम व का० अजय के साथ मौके पर पहुचकर दोनों पक्षो को समझाया लेकिन दोनों ही एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए जिसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर दोनों का चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों सड़क पर ठेली लगाने को लेकर विवाद के चलते गाली गलोच से शुरू हुआ था।

गिरफ्तार
1. इरफान उर्फ टीटी ग्राम सलेमपुर हरिद्वार।
2. मुन्ना उर्फ बुन्दू ग्राम सलेमपुर हरिद्वार।

पुलिस टीम
1. उ0 नि0 विकास रावत
2. का0 करम, कोतवाली रानीपुर
3. का0 अजय, कोतवाली रानीपुर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!