उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

पैसों के लालच मे दोस्त को मौत के घाट उतारने वाला नागेंद्र गिरफ्तार

हरिद्वार।अभय शर्मा मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाते हुए जहाँ श्यामपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज शुक्ला को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया था वहीं दूसरी ओर अब पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए फ़रार चल रहे आरोपी नागेंद्र को भी दबोच लिया गया है। पुलिस टीम की कार्यवाही से खुश होकर आम जनता द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।


जानकारी के अनुसार बीते माह की 24 तारीख को श्यामपुर पुलिस को सूचना मिली की एक अज्ञात शव रवासान नदी में पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा बड़ी मशक़्क़त के बाद में शव की पहचान की तो पता चला कि मृतक का नाम अभय शर्मा उर्फ हन्नी हैं जोकि दिल्ली का रहने वाला है। कड़ी दर कड़ी जोड़ने के बाद पुलिस को आरोपियों के बारे में पता लगा कि अभय की हत्या उसके दोस्तों द्वारा पैसे के लालच में आकर की है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश करते हुए एक आरोपी नीरज शुक्ला को गिरफ़्तार कर लिया गया था जबकि अन्य आरोपी नागेन्द्र पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। मगर श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार दी जा रही दबिश के सामने नागेंद्र की सारी कोशिशें फ़ेल हो गई और आखिर श्यामपुर पुलिस के हाथ नागेंद्र तक जा पहुँचे।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा द्वारा बताया गया कि टीम की दिन रात की मेहनत से ही आरोपी नागेंद्र को गिरफ्तार किया जा सका है।पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट व कांस्टेबल राहुल देव और रमेश सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!