
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं।कोतवाली के पीछे स्थित उद्देश्वर मंदिर से रविवार को दिनदहाड़े भगवान की मूर्तियों और घंटियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। स्थानीय पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पं0 परशुराम शास्त्री पुजारी उद्देश्वर मंदिर पुरानी सब्जी मंडी,ने तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर को उद्देश्वर मंदिर के अन्दर से चार मूर्तियां अष्टधातु ,गणेश,माता पार्वती, स्वामी कार्तिकेट,हनुमान,और तीन घंटियां पीतल की कुल(55) कि0 जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है घटनास्थल के पास पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।