हादसा: सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर एसडीओ की कार व बाइक की टक्कर, बाइक सवार चाचा-भतीजे घायल!
घायलों को दून अस्पताल मे कराया गया भर्ती...

हरिद्वार। जनपद के ज्वालापुर मे तैनात एसडीओ की कार का एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना मे बाइक पर सवार चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको देहरादून अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हाईवे पर रोंग साइड आने के कारण बाइक कार से टकरा गयी। वही, पुलिस के अनुसार बाइक सवार शराब के नशे मे थे। जिस कारण यह हादसा सामने आया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सहारनपुर-देहरादून हाइवे पर मोहण के पास बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र मे रूड़की से देहरादून जाते समय बिजली विभाग मे तैनात एसडीओ ज्वालापुर नीरज सैनी की कार का रोंग साइड से तेज़ गति से आ रहे बाइक सवार दो युवकों के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे मे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को देहरादून स्तिथ दून अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
वही, थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ ने बताया कि एक कार शिफ्ट व बाइक का एक्सीडेंट हुआ था। जिसमे बाइक सवार नशे मे रोंग साइड से आ रहे थे। दुर्घटना मे घायल सलमान और अलीम निवासी देहरादून को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। कार सवार चालक के ससुर के भी चोट आयी है। फिलहाल मामले मे कोई तहरीर नहीं आयी है।