उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

आपत्तिजनक फोटो खींच नाबालिक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा मंचला!

अश्लील हरकते व मारपीट करने का आरोप, पिता ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार...

हरिद्वार। एक पिता ने उसकी 13 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करने व ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बनाने का आरोप मोहम्मदपुर कुंहारी के एक मंचले युवक पर लगाया है। पिता ने मामले की शिकायत एसएसपी को की है। आरोप है कि मंचले युवक ने स्कूल से वापस आते हुए मारपीट कर उसकी पुत्री की अश्लील फोटो भी खिंची।

जानकारी के अनुसार ग्राम जसोदरपुर, कोतवाली लक्सर निवासी पिता ने एसएसपी को शिकायत कर बताया कि प्रार्थी की 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री जनता इण्टर कॉलेज सुल्तानपुर में कक्षा 9 में पढती है। जो स्कूल से घर आते समय रास्ते में मौहम्मदपुर कुन्हेरी गांव के एक युवक की दुकान है। आरोपी युवक उसकी पुत्री के साथ स्कूल से आते-जाते छेडखानी करता है। आरोप है कि 15.10.2024 को प्रार्थी की पुत्री स्कूल से घर आ रही थी तो आरोपी युवक बहला-फुसलाकर उसको अपनी दुकान के पीछे कमरे में ले गया और प्रार्थी की पुत्री के साथ अश्लील हरकते करते हुए गलत-गलत जगह से छुने लगा। प्रार्थी की पुत्री ने मना किया तो विपक्षी ने प्रार्थी की पुत्री को थप्पड मारा और जबरदस्ती एक कागज पर साईन करा लिये और अपने फोन में जबरदस्ती आपत्तिजनक फोटो भी खीचे। आरोप है कि युवक ने नाबालिक को धमकी दी कि अगर तूने घटना के बारे में किसी को बताया तो तेरे फोटो ऐडिट करके वायरल कर दूंगा और तुम्हारे पिता व भाई को जान से मार दूंगा या मरवा दूंगा। पिता ने आरोप लगाया कि घटना के कुछ दिन बाद विपक्षी फिर से प्रार्थी की पुत्री को रास्ते में रोककर परेशान करने लगा और घर तक पीछा करने लगा। 13.12.2024 से विपक्षी प्रार्थी की पुत्री को अपने साथ रहने व शादी करने का दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर मेरे साथ शादी नहीं की तो तेरे घर वालो को जान से मार दूंगा। प्रार्थी ने मामले की शिकायत चौकी सुल्तानपर पर भी की थी। अब उसने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!