उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

दुस्साहस: अतिक्रमण हटाने गए मंडी कर्मचारियों के साथ आढ़तियों ने की अभद्रता,जबरन कार्यवाही भी रोकी!

ज्वालापुर।मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे मंडी समिति के कर्मचारियों के साथ व्यापारियों द्वारा की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ रहा है। मंडी के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारी हरिद्वार के संज्ञान में मामला आने पर अब ऐसे आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई की सुगबुगाहट तेज हो गई है जिन्होंने मंडी समिति कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। गौरतलब है कि शासन तथा मुख्यालय के आदेश पर मंडी समिति के कर्मचारी मंडी परिसर से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे तो एक समूह में इकट्ठे होकर आए कुछ आढ़तियों ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को जबरन रोक दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जनता के हित में की जाती है, जिससे आम नागरिकों को सुचारू आवागमन, सुरक्षा और स्वच्छता मिल सके। लेकिन कुछ व्यापारी अपने निजी स्वार्थ के चलते इस कार्रवाई में बाधा डालते हैं और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हैं, अब कर्मचारियों के साथ की गई अभद्रता की वीडियो वायरल होने से मंडी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है और कर्मचारीयों के साथ अभद्रता करने वाले आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

 

इस प्रकार की घटनाएं न केवल सरकारी कार्य में बाधा डालती हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित करती हैं। प्रशासन को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई इस तरह का दुर्व्यवहार करने से बचे। साथ ही, व्यापारियों को भी समझना चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा न केवल गलत है, बल्कि दूसरों के अधिकारों का हनन भी है। समाज को कानून का सम्मान करते हुए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, तभी विकास और व्यवस्था संभव हो पाएगी।

पूरी घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है जो भी आदेश प्राप्त होगा उसके अनुसार अभद्रता करने वाले आढ़तियों और उनके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लवकेश गिरी

सचिव मंडी समिति ज्वालापुर

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!