उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

गुड वर्क: एक बार फ़िर हरिद्वार पुलिस के चक्रव्यूह मे फसे तीन नशा तस्कर, 55 लाख की स्मैक बरामद! 

ANTF व रानीपुर पुलिस को मिली कामयाबी, कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम की थपथपाई पीठ... 

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस, एएनटीएफ व एसओजी की टीम को नशे के खिलाफ अभियान मे एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 55 लाख की स्मैक के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 274.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। मामले मे एएनटीएफ की अहम भूमिका रही। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने भी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

फ़ाइल फोटो: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल।

जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा के निर्देश पर रानीपुर पुलिस, एएनटीएफ व एसओजी हरिद्वार की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर रावत व एएनटीएफ मे तैनात उप निरीक्षक रंजीत तोमर के नेतृत्व वाली टीम ने नहर पटरी भाईचारा ढाबे के पीछे जमालपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से दो मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से 274 ग्राम से अधिक स्मैक (बाजारू कीमती करीब 55 लाख रूपये) बरामदगी की गयी।

फाइल फोटो :- एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा

एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि पकड़ में आए आरोपित मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन ने बताया कि वह पहले वैल्डिंग का काम करता था तथा पैसों के लालच में वह करीब 2-3 महीनो से स्मैक बेचने का काम कर रहा है। इसी काम के चलते उसकी बरेली उ0प्र0 निवासी व्यक्ति से जान पहचान हुई और वह स्मैक की खरीद फरोख्त करने लगा। मुस्लिम ने इस काम में अपने परिचित इमरान व मेहरबान को भी शामिल किया।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी।

आरोपी बरामद मोटर साइकिल का इस्तेमाल कर स्मैक बेच अच्छा मुनाफा कमा लेते थे। आरोपी मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन को विगत माह नवम्बर में थाना पथरी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए तीनों युवकों एवं प्रकाश में आए स्मैक पैडलर के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

फ़ाइल फोटो: उप निरीक्षक रणजीत तोमर।

पकड़े गए आरोपित:-

1- मुस्लिम उर्फ मुरसलीन पुत्र बुंदू हसन निवासी बहादरपुर खादर लक्सर हरिद्वार

2- मेहरबान पुत्र मौजूद निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार

3- इमरान पुत्र भूरा हसन निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार

आपराधिक इतिहास मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन:-

1- मु0अ0सं0 666/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना पथरी हरिद्वार

बरामदगी:-

1- स्मैक- 274.5 ग्राम (कीमती करीब 55 लाख रूपये)

2- मोटर साईकिले- 02

रानीपुर पुलिस टीम मे:-

1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी

2- व0उनि. मनोहर सिंह रावत

3- उ0नि0 विकास रावत

4- हे0का0 गोपीचन्द

5- का0 संजय रावत

6- का0 राजेन्द्र रौतेला

एएनटीएफ टीम मे:-

1- प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह

2- उ0नि0 रणजीत सिंह

3- HC मुकेश कुमार

4- HC राजवर्थन

5- HC सुनील कुमार

6- का0 सतेन्द्र चौधरी

एसओजी टीम भी शामिल रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!