उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
ब्रेकिंग: एक बार फिर बदले गए पुलिस उपाधीक्षक़ो के कार्यक्षेत्र, 6 के ट्रांसफर
कुछ समय बाद ही विवेक कुमार की हरिद्वार मे फिर वापसी...👆
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा द्वारा एक बार फिर 6 पुलिस उपाधीक्षक़ो के कार्यक्षेत्र मे फेरबदल किया गया है, जहाँ हरिद्वार से दो सीओ की विदाई हुई है तो दो सीओ क़ो हरिद्वार भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार एडीजी प्रशासन अमित कुमार सिन्हा द्वारा हरिद्वार मे तैनात स्वप्निल मुयाल क़ो हरिद्वार से जीआरपी, पल्लावी त्यागी क़ो रूड़की से एसटीएफ देहरादून, विवेक कुमार क़ो एसटीएफ देहरादून से हरिद्वार, नरेन्द्र पंत क़ो पिथौरागढ़ से हरिद्वार, रीना राठौर क़ो आईआरबी देहरादून से जनपद देहरादून व शिवराज सिंह क़ो आईआरबी प्रथम रामनगर नैनीताल से जनपद चम्पावात भेजा गया है।