उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

नाबालिक का अपहरण करने वाले 5000 के इनामी को हरियाणा से दबोच लाई कनखल पुलिस

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने फरार चल रहे नाबालिग का अपहरण करने वाले 5 हजार रूपए के इनामी अभियुक्त को हरियाणा से दबोच कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। अपहरणकर्ता बेटे को शरण देने पर मां को पहले ही जेल भेज चुकी है हरिद्वार पुलिस।

एसओ कनखल मनोज नौटियाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 28 मार्च को रूपचंद निवासी बजरीवाला बैरागी कैंप की तहरीर के आधार पर नाबालिक लड़की के अपहरण करके ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया पुलिस द्वार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नाबालिक को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर लिया था। बेटे को शरण देने पर मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
आरोपी अरविन्द गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने घर से लगातार फरार चल रहा था। लगातार फरार चलने पर एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी पर 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गयी थी। आरोपी युवक को पुलिस ने बृहस्पतिवार को फरिदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

 

*पुलिस टीम में
1- उ0नि0 चरण सिंह चौहान, प्रभारी चौकी जगजीतपुर कनखल
2- म0 उ0 नि0 भावना पंवार
3- का0 653 उमेद सिहं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!