सफलता: स्कूल व घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार!
किराय के घर पर रह क़र देते थे चोरी की घटनाओ को अंजाम, रानीपुर पुलिस को मिली सफलता...
हरिद्वार। स्कूल व घर में सेंधमारी क़र इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कीमती सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। आरोपी सिडकुल में किराय का कमरा लेकर वहा रहते थे और रात में चोरी किया करते थे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश क़र जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बीते 08 अक्टूबर को क्षेत्र के गंगानगरी स्थित एसडीबीएम स्कूल का ताला तोड़ अज्ञात चोरो द्वारा इन्वेटर बैटरी व एलईडी टीवी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था तथा शिवालिक नगर में वादी मोहित सिंह के घर की खिड़की तोड़ क़र एसी, इन्वेर्टर बैटरी व सिलेंडर चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर देवनगरी कॉलोनी सिडकुल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वहा किराय के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने दोनों की निशांदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। एसएसआई रानीपुर मनोहर भंडारी ने बताया कि राजू कुमार पुत्र सुग्गन चंद व विकास उर्फ़ डीके पुत्र सुग्गन चंद निवासी थाना चरथावल जिला मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश क़र जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई मनोहर रावत, चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विकास रावत, हे.का. जितेंद्र चौधरी व का. दीप गौड़ आदि शामिल रहे।