Blog
चाकू मार भूरे की हत्या करने वाला गिरफ़्तार, रानीपुर पुलिस को मिली सफलता
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बैरियल न०6 पर हुए झगड़े में चाकू लगने से जमालपुर निवासी युवक की मौत हो गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैरियल न० ऑटो स्टैंड पर मुज़फ्फरनगर निवासी सुनील तोमर ने नवाब उर्फ भूरा निवासी जमालपुर ज्वालापुर के पेट मे चाकू से वार कर दिया था। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल भूरे को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया जिसके बाद रास्ते मे भूरे की मौत हो गयी। मृतक भूरे के भाई ने रानीपुर पुलिस कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है साथ पुलिस ने शुक्रवार को ही मौके से ही सुनील तोमर निवासी मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया था साथ मे हत्या में परितुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।