Blog

अजब,गजब:ज्वालापुर स्टेशन पर पकड़ी शराब, थाने तक पहुंचते पहुंचते हो गई छूमंतर

HR

हरिद्वार। बिहार मे चूहें हज़ारो लीटर शराब गटक गए थे यह खबर तो आपने जरूर पढ़ी और सुनी भी होंगी, जो एक समय मे काफी चर्चा मे रही है। ऐसे ही एक मामला ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से सामने आया है जहाँ कथित रूप से दो पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ी गई छः किलोमीटर की दूरी मे ही पांच पेटी अंग्रेजी व देशी शराब मात्र छः किलोमीटर की दूरी तक पहुंचते पहुंचते छूमंतर हो गयी।मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।अब जिन्होंने पांच पेटी शराब और शराब बेचने वाले को रंगेहाथ पकड़ा था उन्हें भी शराब की व बेचने वाले की कोई जानकारी नहीं है। छः किलोमीटर की दुरी मे शराब की पेटियां और बेचने वाले का गायब हो जाना एक रहस्यमय घटना है। इस घटना की खबर कानो-कान आला अधिकारियों से लेकर अन्य ज़िम्मेदार अधिकारियो तक भी जा पहुंची लेकिन इसके बावज़ूद भी शराब की पेटीयो का कुछ अता-पता नहीं लग सका है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या शराब की पेटीयो को गायब करने मे पकड़ने वालो का हाथ है या फिर यहां भी बिहार की तरह पांच पेटी शराब चूहें गटक गए?

फिलहाल जीआरपी मामले की जाँच मे जुटी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!