लापरवाही: रामलीला देखने में मस्त रहा जेल प्रशासन, आसानी से सीडी लगा क़र फरार हुए कैदी, डीएम-एसएसपी को निरिक्षण में मिली खामिया, जांच के आदेश!
काफ़ी समय से जेल में बाहरी लोगो की आवाजही पर उठ रहे थे सवाल, एसएसपी डोबाल ने कैदियों की जल्द पकड़ को लगाई टीमें...
हरिद्वार। जिला कारागार से कैदियों के फरार होने की घटना के बाद डीएम कमेंद्र सिंह व एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अधीनस्थो के साथ जेल में पहुंच क़र निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान डीएम को जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आने के बाद मामले की न्यायिक जाँच के आदेश दिए गए।
रामलीला के दौरान पूरा जेल प्रशासन रामलीला देखने में मस्त था जिस कारण आसानी से कैदी जेल की दिवार पर सीडी लगा क़र फरार हो गए। वही, काफ़ी समय से जेल के प्रोग्रामो में बाहरी लोगो की आवाजही पर भी सवाल उठ रहे थे।
जानकारी के अनुसार रोशनाबाद स्थित जिला कारागार से प्रवीण बाल्मीकि गैंग से जुडा पंकज हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा था व उत्तरप्रदेश के गोंडा निवासी राजकुमार भी जेल में विचारधीन कैदी था। गुरुवार को मौक़े का फायदा उठा क़र दोनों अपराधी जेल की दिवार पर सीडी लगा क़र बराबर में पुलिस लाइन में कूद गए और आसानी से फरार हो गए।
जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर डीएम कमेंद्र सिंह व एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जेल का निरिक्षण किया तो निरिक्षण में जेल प्रशासन की खामिया सामने आयी। पूरा जेल प्रशासन जेल में आयोजित रामलीला देखने में व्यस्त था। डीएम ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए है।
वही, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अलग-अलग टीमें दोनों कैदियों की धरपकड़ में लगाई हुई है। निरिक्षण के दौरान एसपी क्राइम पंकज गैरोला व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार आदि शामिल रहे।
लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे जेल आईजी-डीआईज़ी…?
हरिद्वार। जिला कारागार से इतनी बड़ी लापरवाही की घटना सामने आने के बावज़ूद भी जेल के एक कर्मचारी तक के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो सकी है। जेल की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा क़र दो कैदी आसानी से फरार हो गए और किसी को घंटो तक भनक भी नही लगी। इस तरह की घटना के बाद जेल में चल रहे प्रोगामो पर भी रोक लगनी चाहिए। सवाल खड़े हो रहे है कि जेल आईज़ी और डीआईज़ी द्वारा लापरवाही में शामिल जेल कर्मियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यूँ नही की गई?